(01) शेयर बाजार क्या है
Digital Marketing Kya Hai
Digital Marketing Tutorial in Hindi नाम से ही पता चलता है, यह एक तरह का Marketing है. इसके साथ Digital लगा हुआ है इसका मतलब Digital, Gadget use कर Online Marketing करना है. बदलते समय में सभी काम को करने का तरीका बदलता जा रहा है. यहाँ दो Words use किया गया है. दोनों ही Words बहुत ही Popular Word है.
- Digital
यहाँ पर डिजिटल का मतलब कंप्यूटर और इन्टरनेट से है जो एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. रोटी कपड़ा की तरह Computer और Internet भी जरूरत में शामिल हो चुका है. आज के समय में हम सभी Internet Connection और Mobile या Laptop चाहिए. इन्टरनेट के बिना कुछ अधुरा लगता है. आज इन्टरनेट की वजह से ही हम और आप इस Website पर मिल रहे हैं.
(02)Online Advertising कितने तरीके से किया जाता है
Online Advertising Types in Hindi कितने तरीके से Online Advertising किया जा सकता है. Online Advertising Kaise Kare इसके बारें में पिछले पोस्ट में जानकारी शेयर किया जा चुका है. Online Advertising के लिए Digital Marketing करना होता है. इसमें कई तरीका है जिससे Promotion का काम करते हैं. जैसे Display Ad, Link Ad, Video Ad, etc… इस Post में detail में जानेंगे.
Display Advertising
इसमें प्रोडक्ट का Image, Video, GIF किसी Online Platform पर Display करते हैं. Example : यदि कोई Advertiser हमारे Website पर Advertise करना चाहता है तो हम उसके Image / Video को Site के किसी पार्ट में अपने Readers को दिखायेंगे. Display Advertising सिर्फ Awareness के लिए किया जाता है.
Blogging Advertising
Blog पर Keyword Related Ad Palce किया जाता है. जिस Keyword पर Blog Posr Rank करता है उससे Related Product का Ad यहाँ दिखाया जाता है. यदि Blog से पैसा कमाना चाहते हो तो Micro Niche Blog पर काम करना चाहिए. Micro Niche Blog पर कम traffic में भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. Blogging में कुछ लोग Frustrate होकर छोड़ देते हैं उन्होंने ने 4 महीने किये लेकिन कोई Profit नहीं हुआ. किसी भी Profession से पैसा कमाने के लिए उसमे Contunity जरूरी है.
Text Ad
यह Advertisement का बहुत ही कारगर तरीका है. इसमें Image या video की जगह Text Link दिखाया जाता है. Text Link से Conversion होता है. Display Ad सिर्फ Awareness के लिए होता है जबकि Text Ad से Conversion बहुत अच्छे से किया जा सकता है.
SEO (Search Engine Optimization)
Search Engine Optimization आज लगभग सभी Business Owners को SEO की जरूरत है. अपनी पहचान को ज्यादा से ज्यादा लोगों में फ़ैलाने के लिए यह सबसे अच्छा Medium है. इसे दो भाग में पढ़ा जाता है. White Hat SEO और Black Hat SEO. ज्यादातर Marketer White Hat SEO use करते हैं. इसे दो पार्ट में समझ सकते हो. On Page SEO और Off Page SEO.
Sponsored Search
जब कभी भी User Google Search करता है First Page पर कुछ Ad दिखाया जाता है. जिसके पीछे Ad लिखा होता है. यह Google Adwords की मदद से Ad किया जाता है. जिसके लिए Advertiser Google को pay करता है. Google का Revenue System इसी Adwords पर dependent है.
Comments
Post a Comment