Why Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग से कम खर्च में ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिल जाता है साथ ही advertisement Campaign को Track भी कर सकते हो. आज के समय में लोगों के पास समय का आभाव हो गया है. ऐसे में Hoarding या News Parer में लगे Ad की तरफ ध्यान नहीं देता है. Digital Marketing के Existence का यही वजह है. समय के साथ सभी लोग ऑनलाइन हो रहे हैं और होना भी चाह रहे हैं. सभी लोग अपने काम के लिए कंप्यूटर और Internet का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के Online होने मतलब internet Use करने के पीछे कई कारण है.
- नए Product, Service, Place, Institute की जानकारी
- किसी विषय पर अपने प्रश्न के उत्तर के लिए
- Education के लिए
- Matrimonial Help
- Job Vacancies
- New business idea
- Advertise area
- Online businesses
- Mobile Recharge and Bill Payment
- Train Reservation
- Product Sale Purchase
इसके अलावे भी कई काम है जिस वजह से user Online हो रहे हैं. आप ऑनलाइन क्यों होते हो Comment में जरूर बताओ. Digital होने से समय और पैसा दोनों बचता है. Small Business Promotion के लिए भी यह बहुत कारगर है.
Comments
Post a Comment